परमार कालीन नीलकंठेश्वर शिव मंदिर: जहां सूर्य की किरण करती है शिवलिंग का अभिषेक.
--
विदिशा जिले के उदयपुर में स्थित इस शिवालय में रोज सूर्य की पहली किरण मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग पर पड़ती है।
परमार राजा उदयादित्त द्वारा निर्मित प्राचीन एक हजार साल पुराना यह मंदिर अपने पूर्ण संरक्षित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के लिए जाना जाता है, जिसे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया है। मंदिर का वास्तु कुछ इस प्रकार का है कि भोर की पहली किरण वेधशाला, मंडप और गर्भगृह के छोटे से द्वार को चीरती हुई भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर पड़ती है।