Friday, January 31, 2020

सुविचार - 1/2/2020

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*************************

*सुविचार*

जीवन में नित बढ़ते रहना।
विपदाओं से लड़ते रहना।।
थककर अब मत बैठ मुसाफिर।
सुविचार सब गढ़ते रहना।।

*नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"*
{ ०१/०२/२०२० }

*************************
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Thursday, January 30, 2020

गीत साथी

गीत
बहर- 122, 122, 122, 12

हमें  बस  तुम्हारा  सहारा  है  माँ ।
तुम्ही  ने ये जीवन निखारा है माँ ।।

हमारी  ये  *नैया* नही   डूबती ।
दिये ज्ञान  से  माँ  ये  है तैरती  ।।
तू ही  धार  तू  ही किनारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा................*

मधुर  स्वर  प्रकृति के यूँ माँ  से कहे ।
पवन  ये  बसंती  कहाँ  फिर रहे  ।।
नही तुम बिना कुछ गवारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा.................*

तू   श्वेत   वर्णी  है   कमलासिनी ।
सुरो की है गंगा माँ  पदमासिनी ।।
ये  संसार  तुमने  सवांरा  है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा ................*
दया  की रखो  हम  पे मैहर सदा ।
नही हमको करना माँ खुद से जुदा ।।
नही कोई  तुम बिन हमारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा.................*

🌻🌻🌻🌻563🌻🌻🌻🌻
कवि बृजमोहन श्रीवास्तव "साथी"डबरा

Wednesday, January 29, 2020

हिन्दुस्तान ई- विशेषांक


🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀

*पुस्तक विमोचन*

आज हम अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है। कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक अद्भुत कार्यक्रम पुस्तक विमोचन आयोजित किया है। हिन्दुस्तान ई - विशेषांक का *संपादन आ० ओम प्रकाश "प्रफुल्ल" जी* ने किया है तथा सम्पूर्ण पुस्तक को कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया है। जिसमे आप ओज के तेवर से भरी रचनाएं पढेंगे।
पुस्तक के विमोचन का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। आप सभी का स्वागत करता हूँ तथा विश्व जनचेतना परिवार के समस्त पदाधिकारियों को नमन करता हूँ।
     सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।

विमोचनकर्ता:-
*नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"*
छतरपुर मध्यप्रदेश

🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿






































































नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"
छतरपुर मध्यप्रदेश 

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...