🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*************************
*सुविचार*
जीवन में नित बढ़ते रहना।
विपदाओं से लड़ते रहना।।
थककर अब मत बैठ मुसाफिर।
सुविचार सब गढ़ते रहना।।
*नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"*
{ ०१/०२/२०२० }
*************************
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
आप सभी के लिए एक नये रूप में। साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक जानकारी। प्रदेश अध्यक्ष नीतेन्द्र सिंह परमार " भारत " विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत छतरपुर ( मध्यप्रदेश )
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*************************
*सुविचार*
जीवन में नित बढ़ते रहना।
विपदाओं से लड़ते रहना।।
थककर अब मत बैठ मुसाफिर।
सुविचार सब गढ़ते रहना।।
*नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"*
{ ०१/०२/२०२० }
*************************
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
गीत
बहर- 122, 122, 122, 12
हमें बस तुम्हारा सहारा है माँ ।
तुम्ही ने ये जीवन निखारा है माँ ।।
हमारी ये *नैया* नही डूबती ।
दिये ज्ञान से माँ ये है तैरती ।।
तू ही धार तू ही किनारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा................*
मधुर स्वर प्रकृति के यूँ माँ से कहे ।
पवन ये बसंती कहाँ फिर रहे ।।
नही तुम बिना कुछ गवारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा.................*
तू श्वेत वर्णी है कमलासिनी ।
सुरो की है गंगा माँ पदमासिनी ।।
ये संसार तुमने सवांरा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा ................*
दया की रखो हम पे मैहर सदा ।
नही हमको करना माँ खुद से जुदा ।।
नही कोई तुम बिन हमारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा.................*
🌻🌻🌻🌻563🌻🌻🌻🌻
कवि बृजमोहन श्रीवास्तव "साथी"डबरा
दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...