🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀
*पुस्तक विमोचन*
आज हम अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है। कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक अद्भुत कार्यक्रम पुस्तक विमोचन आयोजित किया है। हिन्दुस्तान ई - विशेषांक का *संपादन आ० ओम प्रकाश "प्रफुल्ल" जी* ने किया है तथा सम्पूर्ण पुस्तक को कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया है। जिसमे आप ओज के तेवर से भरी रचनाएं पढेंगे।
पुस्तक के विमोचन का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। आप सभी का स्वागत करता हूँ तथा विश्व जनचेतना परिवार के समस्त पदाधिकारियों को नमन करता हूँ।
सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
विमोचनकर्ता:-
*नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"*
छतरपुर मध्यप्रदेश
🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿🍀🌿
नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"
छतरपुर मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment