Saturday, April 9, 2022

राष्ट्रीय सचिव बनाया गया - नीतेंद्र परमार



आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय गोपाल सर जी आपके द्वारा और सभी पदाधिकारियों के द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में जो अद्भुत अद्वितीय और अनुकरणीय कार्य नर्सिंग छात्र संगठन कर रहा है वास्तव में वह सराहनीय है अनुकरणीय है देश में प्रदेश में ऐसा कोई संगठन नहीं है जो नर्सिंग की इस अव्यवस्थाओं को सही करवा सकें यदि किसी संगठन का नाम आता है तो वह नर्सिंग छात्र संगठन है जिसमें सभी हमारे सदस्यगण और पर अधिकारी बंधु तन मन धन से निस्वार्थ भाव से सहयोग करते हैं और नर्सिंग के क्षेत्र को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं इसी तारतम्य में मैं पहले जिला अध्यक्ष रहा फिर आपने मुझे प्रदेश महासचिव का कार्यभार दिया तदोपरांत अब आप मुझे राष्ट्रीय सचिव का कार्यभार सौंप रहे हैं जिसे मैं सहर्ष स्वीकार करता हूं और मेरे द्वारा जितना मुझसे बन सकेगा मैं संगठन के लिए इमानदारी पूर्वक सभी कार्य संपादन करूंगा तथा विस्तार पर भी आपके सहयोग से चर्चा करूंगा और बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करूंगा हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। नीतेंद्र

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...