Thursday, September 15, 2022

श्रीनाथद्वारा में यशपाल शर्मा यशस्वी का दोहा संग्रह अन्तस् के अनुनाद हुआ लोकार्पित

श्रीनाथद्वारा में यशपाल शर्मा यशस्वी का दोहा संग्रह अन्तस् के अनुनाद हुआ लोकार्पित

साहित्य मण्डल, नाथद्वारा द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय 'हिंदी लाओ, देश बचाओ समारोह' के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में 
डॉ रामसनेही लाल शर्मा 'यायावर' की अध्यक्षता डॉ विजय कुमार 'वेदालंकार', के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो डॉ हेमराज मीणा, डॉ राहुल, डॉ संतोष यादव,  श्री गोपाल गुप्ता, डॉ जितेंद्र सिंह जी व पंडित मदन मोहन शर्मा 'अविचल' जी के विशिष्ट आतिथ्य व श्री श्याम प्रकाश देवपुरा, श्री वीरेंद्र लोढ़ा, श्री भँवर प्रेम, श्री सत्यनारायण व्यास 'मधुप', श्रीमती रेखा लोढ़ा 'स्मित' की मंच पर उपस्थिति में यशपाल शर्मा 'यशस्वी' का सद्य प्रकाशित दोहा संग्रह अन्तस् के अनुनाद का लोकार्पण किया गया। रेखा लोढ़ा 'स्मित' ने लोकार्पित कृति पर समीक्षात्मक चर्चा की । श्री यशपाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने सृजन कर्म व पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किए।   कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेंद्र लोढ़ा ने किया।



No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...