Friday, April 7, 2023

भगवान श्री महावीर स्वामी जी की 2622 वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 3 अप्रैल 2023 को पलेरा जिला टीकमगढ़ में कवि सम्मेलन का आयोजन


भगवान श्री महावीर स्वामी जी की 2622 वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 3 अप्रैल 2023 को पलेरा जिला टीकमगढ़ में कवि सम्मेलन का आयोजन धर्म प्रभावना समिति के  द्वारा हुआ। व आ० राजेन्द्र जैन जी का विशेष सहयोग,प्रेम रहा। कार्यक्रम का संयोजन आ० संजय जैन जी भाई साहब के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का श्रेष्ठ संचालक आ० देवेंद्र चतुर्वेदी भाई साहब जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़े भाई प्रदीप दिहुलिया जी के द्वारा देर रात्रि तक श्रोताओं को हँसाया गुदगुदाया गया। तो वहीं अपने क्रम में आ० जीतेंद्र यादव जीत जी ने लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया अपनी ओज पूर्ण रचनाओं को सुना कर। आ० रजनी श्रीवास्तव जी ने अद्भुत गीत पढ़े समस्त श्रोतागण मनमुग्ध होते नज़र आये। तो वही समाज में फैली कुप्रथा व विसंगतियों पर व्यंग्य करते हुए संजय जैन जी ने रचनाएं पढ़ी। साथ ही मुझें भी यानी नीतेंद्र भारत को  पलेरा वासियों ने अनुपम स्नेह दिया और मेरे छन्दों और गीतों को सुना। 
पुनः मैं आभार व्यक्त करता हूँ । आप सभी अपना स्नेह बनाये रखें। 

नीतेंद्र सिंह परमार 'भारत'

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...