विश्व जन चेतना ट्रस्ट, भारत
दैनिक कार्यक्रम
सोमवार दिनांक- 01 जनवरी 2024
जय-जय हिंदी पटल पर नववर्ष में नए कार्यक्रम की शुरुआत कार्य शाला के रूप में की जा रही है। नवीन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मात्रिक छंदों को सीखने की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिसकी शुरुआत एक सप्ताह तक दिए गए शब्दों में मात्राओं की गणना पर अभ्यास किया जाएगा। दैनिक अभ्यास सत्र के बीच में समीक्षक महोदय कुछ पंक्तियाँ भी देंगें। जिनको अपने अभ्यास में शामिल करते हुए सीखने के इच्छुक प्रतिभागी अपने अभ्यास के उत्तर पटल पर प्रस्तुत करेंगे।
दिवस के नियुक्त समीक्षक उनको जाँचने का कार्य करेंगे।
अभ्यास हेतु शब्द:-
कुल्हाड़ी, सामंजस्य, मैत्री, साहित्यिक, प्रेणना, संस्कृति, विज्ञान, स्वीकार, प्रार्थना, हँसना, साँस, तल्लीन, आँगन, म्लान, अनुचित्य,कन्हैया, धर्मात्मा, प्रस्थान, प्रथम, उपग्रह।
(लघु मात्रा को 1एवं गुरु मात्रा को 2 से अंकित करेंगे)
उदाहरण:-
लेखनी:-212
समीक्षक महोदय:- आ.दिलीप कुमार पाठक सरस जी ।
संचालक महोदया:- आ. अभिज्ञान शाकुन्तलम जी।
कार्यशाला कार्य काल:- प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक ।
🌷🌹🌺🌸🌻🌷🌹🌺🌸🌻
https://www.vishwajanchetnatrust.com/
व्हाट्सएप समूह में जुड़ने के लिए संपर्क करें।
मोबाइल नंबर- 8109643725
No comments:
Post a Comment