Wednesday, January 10, 2024

दोहा कार्यशाला - 11/01/2024

🌷🌹🌺🌸🌻🌷🌹🌺🌸🌻
*विश्व जन चेतना ट्रस्ट, भारत*
          *दैनिक कार्यक्रम* 
*गुरुवार  दिनांक* - 11जनवरी 2024

*दोहा छंद कार्यशाला*
*दोहे का द्वितीय और चतुर्थ चरण:-*
प्रथम और तृतीय चरण की तरह ही दोहे का दूसरा और चौथा चरण भी केवल दो, तीन, चार और छह मात्राओं से ही शुरू होता है। 
दो मात्रा से शुरू होने वाले दूसरे और चौथे चरण के विद्वानों ने आठ भेद बताए हैं:-
(1)2, 2, 2, 2, 3 
(2)2, 2, 2, 5 
(3)2, 2, 4, 3 
(4)2, 2, 3, 4 
(5)2, 4, 2, 3 
(6)2, 4, 5 
(7)2, 5, 4 
(8)2, 6,3
दोहा के दूसरे और चौथे चरण की शुरूआत दो मात्रा वाले शब्द से हो रही हो तो उसके बाद तीन मात्रा वाला शब्द नहीं आता।

*अभ्यास:-*
निम्नलिखित प्रत्येक प्रकार के कल संयोजन में दोहा का द्वितीय चरण पूर्ण करते हुए पूर्ण दोहा लिखने का प्रयास करेंगे:-
(1)2, 2, 2, 2, 3 
(2)2, 2, 2, 5 
(3)2, 2, 4, 3 
(4)2, 2, 3, 4 
(5)2, 4, 2, 3 
(6)2, 4, 5 
(7)2, 5, 4 
(8)2, 6,3


No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...