आज ( दिनांक~ १०/०५/२०१८) आदरणीय छंदगुरू संत श्री शैलेन्द्र खरे"सोम" जी भाईसाहब एवं उनके परिवार से कुछ समय की मुलाकात करके अत्यधिक प्रसन्नता हुई| जीवन का सौभाग्य है जो ऐसे व्यक्तित्व से मिलने का मौका प्राप्त होता है| आदरणीय गुरुदेव हमारे साहित्य एवं छन्द गुरु भी हैं| अनेक प्रकार के मिष्ठान और भोजन से मेरा स्वागत हुआ, अपार स्नेह पाकर मेरा तन मन मुदित हो गया| श्रेष्ठ साहित्यकारों में एक पहचान रखने वाले गुरुदेव जी बहुत ही सरल एवं शालीन स्वभाव के हैं, परन्तु जीवन शैली और विचार उच्चता को स्पर्श करते हैं|
माँ वागेश्वरी के सुपुत्र से मिलकर हृदय से मंगल कामना के उद्गार जागृत हो रहे हैं|
सादर आभार सहित,
आपका अनुज "नीतेन्द्र सिंह परमार " भारत "
No comments:
Post a Comment