विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की मध्य प्रदेश इकाई के तत्वाधान में "विश्व हिंदी दिवस" पर "नवोदित रचनाकार काव्य गोष्ठी" आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय शिव भूषण सिंह 'गौतम' जी छतरपुर का सानिध्य प्राप्त होगा व बतौर अतिथि कवि के रूप में जतारा से पधारे धीरेन्द्र सिंह 'विभु' जी की उपस्थिति रहेगी एवं आमंत्रित नवोदित रचनाकारों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा!
दिनांक:- 14 सितंबर 2021
समय:- 11 बजे से
आमंत्रित रचनाकार:-
श्री सौरभ नारायण शुक्ला जी
श्री कुमार सूरज जी
श्री जयकांत पाठक जी
श्री मधुर सारस्वत जी
श्री अरजेंद्र सिंह बुंदेला कविराज जी
श्री हरिओम तिवारी जी
श्री शिवाकांत तिवारी जी
श्री अनंतराम बुनकर जी
श्री कुशाल तिवारी जी
श्री अनुराग मौर्य कविराज जी
श्री राज बुंदेलखंडी जी
श्री हरिशंकर राठौर जी
कु. सोयल गोस्वामी जी
कु.चंचल नामदेव जी
कार्यक्रम स्थल:- सेंगर उत्सव वाटिक नया पन्ना नाका छतरपुर मध्य प्रदेश
कार्यक्रम संयोजक
नीतेंद्र सिंह परमार "भारत"
मो. नं. 8109643725
No comments:
Post a Comment