Wednesday, June 15, 2022

कवि सम्मेलन - जनचेतना परिवार



विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत के तत्वावधान में आयोजित
अखिल भारतीय ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन
स्थान- जय जय काव्य चित्रशाला
दिनांक -15 जून 2022
समय- 8:00 से समापन तक
===================
प्रतिभाग हेतु ~
रचना कोई भी पर नई
ऑडियो 2से 3 मिनट का ही हो।ऑडियो में अपना नाम अवश्य बताएँ।
ऑडियो रिकार्ड कर अपने पास सुरक्षित रखें ।क्योंकि आपके नाम के क्रम में जब आपको बुलाया जाएगा तभी आपको ऑडियो प्रेषित करना है।
अपना जीवन परिचय व एक स्पष्ट रंगीन फोटो संचालक आ. नीतेन्द्र सिंह परमार जी के नम्बर पर भेजना होगा |👇
+91 81096 43725
===========================
आ. डॉ. शरद श्रीवास्तव जी ~ कार्यक्रम अध्यक्ष
आ. सुशीला धस्माना मुस्कान जी ~ संरक्षक
आ. कौशल कुमार पाण्डेय आस जी ~ विशेष उद्बोधन
मुख्य अतिथि ~ आ० कंचन सिंह परिहार जी
विशिष्ट अतिथि ~ आ० इंजी. हेमंत कुमार जैन जी
अनुशासन प्रमुख ~ आ० मनोज खोलिया जी
===========================
सरस्वती वंदना ~ आ० शैलेन्द्र खरे सोम जी
स्वागत गीत ~ आ० सुशीला धस्माना मुस्कान जी
जनचेतना एंथम- पं. सुमित शर्मा 'पीयूष' जी
कार्यक्रम संचालन:-आ० नीतेंद्र सिंह परमार 'भारत' जी

प्रतिभागीगण:-
1- आ० दिलीप कुमार पाठक 'सरस' जी (8:20)
2- डॉ.शरद श्रीवास्तव 'शरद' जी (8:25)
3- इंजी. हेमंत कुमार जैन जी (8:30)
4- आ० शैलबाला कुमारी जी (8:35)
5- डॉ.राजेश कुमार जैन जी (8:40)
6- आ० आशा जोशी जी (8:45)
7- आ० विभा रंजन सिंह जी (8:50)
8- इं० संतोष कुमार सिंह जी (8:55)
9- डाॅ.आलोक कुमार यादव जी (9:00)
10- डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी जी (9:05)
11- आ० एस के कपूर 'श्री हंस' जी (9:10)
12- आ० सुशीला धस्माना 'मुस्कान' जी (9:15)
13- आ० प्रीति शर्मा 'प्रीति' जी (9:20)
14- आ० आशा बुटोला 'सुप्रसन्ना' जी (9:25)
15- आ० भरत धामी जी (9:30)
16- आ० दीप चंद्र पांडेय जी (9:35)
17- आ० दिनेश चंद्र श्रीवास्तव जी (9:40)
18- आ० रामस्वरूप मयूरेश जी (9:45)
19- आ०  नीतेंद्र सिंह परमार 'भारत' जी (9:50)
20- डॉ०सन्तोष कुमार सिंह 'सजल' जी (9:55)
21- गीतांजली वार्ष्णेय 'सूर्यान्जलि' जी (10:00)
22- आ० मन्शा 'शुक्ला' जी (10:05)
23- आ० मनिन्द्र कुमार  'फुर्तीला बनारसी' जी (10:10)
अतिथि कवि -
24- आ० पूनम शुक्ला जी  (10 : 15)
25- आ० अरविंद सोनी 'सार्थक' जी (10:20)

निवेदन
प्रशासक मंडल जय जय हिंदी

Monday, June 13, 2022

स्वर्गीय अरुण पटेरिया जी की स्मृति में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

स्वर्गीय अरुण पटेरिया जी की स्मृति में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

खजुराहो के विद्याधर कॉलोनी में मंनसा माता मंदिर के पास स्वर्गीय श्री अरुण पटेरिया जी की पुण्य स्मृति पर एक कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कवि सम्मेलन के आयोजन पूर्व मंच के माध्यम से स्वर्गीय श्री अरुण पटेरिया जी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री पुष्पेंद्र पटेरिया जी के अलावा स्वर्गीय अरुण पटेरिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती राजलक्ष्मी पटेरिया एवं उनके पुत्र सत्यार्थ पटेरिया तथा पुत्री साध्वी पटेरिया के द्वारा चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई , इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कवि सम्मेलन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला जिसमें कभी परम लाल तिवारी, इंद्रजीत दीक्षित, राजीव शुक्ला, नीरज लटोरिया, राम अवतार पाठक, गणेश द्विवेदी, मुन्नीलाल तिवारी ,राघव पाठक, दिलीप जैन, रामसेवक रैकवार तथा अलका जैन ने कविता पाठ किया जबकि कवि सम्मेलन का सफल  संचालन राजू राजा सिंह चौहान के द्वारा किया गया , इस अवसर पर बड़ी संख्या में काव्य रसिक श्रोता गण उपस्थित रहे ।

Sunday, June 12, 2022

UPSI में हुआ चयन - शिवम सिंह परमार


प्रिय भाई शिवम सिंह परमार पिता श्री गुलाब सिंह जी को UPSI में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। अपनी गहरी लगन और कड़ी मेहनत से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 

चुनौती लाख थी लेकिन कभी मुड़कर नहीं देखा।
बढ़ाये नित क़दम आगे कभी मुड़कर नहीं देखा।।
किया रौशन है सबका नाम तुमकों नित बधाई है।
पूर्ण गंतव्य पाया है कभी मुड़कर नहीं देखा।।

नीतेंद्र सिंह परमार
नर्सिंग ऑफिसर
जिला चिकित्सालय छतरपुर
मध्यप्रदेश

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...