*श्रध्दांजलि अर्पित*
पुलवामा हमले में शहीद हुये जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नर्सिंग छात्र छात्राओं ने शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाले जिसमें सौ से अधिक छात्र छात्राओं हिस्सा लिया। कैंडल मार्च स्वामी विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज चौबे कॉलोनी से होते हुये, पन्ना नाका और फिर पुलिस लाइन पर स्थित अमर जवान शहीद स्मारक तक। वहा पर जाकर सभी छात्र छात्राओं ने साथी ही नर्सिंग स्टाॅफ भी व्यापक रूप से मौजूद था। सभी ने भावपूर्णक श्रद्धांजलि दी साथ ही पुष्प अर्पित किये साथ ही कैंडल जलाकर आँसू पूर्ण भाव व्यक्त किये।। जिसमें दो मिनट का सभी ने मौन धारण किया। वापिस महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी से होते हुये गर्ल्स कॉलेज के समीप भारत माता चौराहे पर भारत माता को माला पहनाकर भाव व्यक्त किये। कैंडल मार्च समाप्त किया।सभी ने शहीदों के प्रति आँसू पूर्ण भाव अर्पित किये।
शत् शत् नमन वंदन शहीदों के चरणों में।
नीतेन्द्र सिंह परमार
छतरपुर मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment