Sunday, April 26, 2020

मुख्य प्रवक्ता - नीतेंद्र भारत

दिनांक 26 अप्रैल 2020 को सबकी सहमति से विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत संस्था का मुझें  *मुख्य प्रवक्ता* नियुक्ति किया गया। मैं संस्था का आभारी हूँ जो मुझें यह दायित्व प्रदान किया तथा मैं यह प्रण लेता हूँ कि संस्था को उचाईयों तक ले जाने का हर सम्भव प्रयास करूँगा और अपने दायित्व का निर्वहन *ईमानदारी तथा पूरी निष्ठा* के साथ करूंगा। 
संस्था के संस्थापक आ० दिलीप कुमार पाठक "सरस" जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आ० सुशीला धस्माना "मुस्कान", राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० राहुल शुक्ल "साहिल",संरक्षक आ० कौशल कुमार पाण्डेय "आस",शैलेन्द्र खरे "सोम",सचिव आ० राजेश मिश्र प्रयास,अलंकरण प्रमुख/बिहार इकाई के अध्यक्ष आ० सुमित शर्मा "पीयूष", उत्तराखंड इकाई अध्यक्ष आ० ओमप्रकाश फुलारा "प्रफुल्ल",सचिव आ० हरीश बिष्ट तथा वनारस जिला  इकाई के अध्यक्ष आ० लियाकत अली "जलज",सचिव आ० संतोष कुमार "प्रीत" तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
साभार
नीतेंद्र सिंह परमार "भारत"
प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता
विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत

1 comment:

  1. बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रिय अनुज नीतेन्द्र जी

    ReplyDelete

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...