Monday, July 11, 2022

"संवेदनशील हृदय के लिए कितनी बड़ी चुनौती है, प्रयोगात्मक दौर में भावनात्मक रहना।"~ इति शिवहरे

जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है, न सुख न दुःख न नौकरी न रिश्ते कुछ भी नहीं, एक नियत समय पर सबको छूटना ही है पर छूटने की क्रिया में कब कुछ छूट पाया है, बल्कि शामिल और हो जाती है, उदासी, उदासीनता, ऊब, घुटन, पीड़ा और भी न जाने क्या-क्या? 
छूटने के क्रम में तो हरा पत्ता भी पीला पड़ जाता है, फिर हम तो मनुष्य हैं! और हमारी भावनाएँ किसी की प्रयोगशाला जिस पर लोग अपने प्रयोग करते रहते हैं!

"संवेदनशील हृदय के लिए कितनी बड़ी चुनौती है, प्रयोगात्मक दौर में भावनात्मक रहना।"

~ इति शिवहरे

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...