• महारानी अजबदे पंवार •
मेवाड़ के महाराजा महाराणा प्रताप की पत्नी महारानी अजबदे पंवार का जन्म 1542 में महान राव मम्रख पंवार और महारानी हंसा बाई के यहाँ हुआ था। महारानी अजबदे महाराणा प्रताप के लिए महान समर्थक थी। महाराणा प्रताप का यह मानना था की वह महाराणा प्रताप की मां महारानी जयवंताबाई की छाया थी। वह महाराणी अजबदे में हमेशा अपनी मां महारानी जयवंता बाई को देखा करते थे।
No comments:
Post a Comment