आज दिनांक 04/08/2019 को संस्कार भारती खजुराहो महाकौशल प्रांत की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय तथा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य सभी पदाधिकारीगणों की उपस्थिति रही। छतरपुर इकाई से आ० सुरेन्द्र शर्मा सुमन जी,डॉ० स्वतंत्रत कुमार शर्मा जी भाई जयकांत पाठक और नीतेन्द्र सिंह परमार भारत जी की उपस्थिति रही वही नवीन इकाई खजुराहो के समस्त जन मौजूद रहे। सफलतम् आयोजन की हार्दिक बधाई। साथ ही वही पर आ० जमुना प्रसाद मिश्रा जी ( योग गुरु इटली आश्रम ) से मुलाकात हुई। इसके बाद उनके निवास पर भी जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
नीतेन्द्र भारत
No comments:
Post a Comment