सभी मित्रों को नूतन वर्ष की सपरिवार हार्दिक बधाई🌷🍁🌺🌸🍂🍁🍃🌹💐💐👏👏👏👏
◆गीत◆
सबको सहर्ष शुभ नया वर्ष
उत्कर्ष मयी अति पावन हो
यश बेशुमार लह सार-सार
वैभव अपार मनभावन हो....
जन-जन विभोर,शुभ सुखद भोर,
हो क्षितिज छोर तक खुशहाली।
खुशियाँ अशेष, हों देश-देश
जग में विशेष आभा आली।।
हों सदा साथ,जानकीनाथ,
जीवन सबका ज्यों चन्दन हो....
कमियाँ सुधार,हम बार-बार,
मत मानें हार है जो सपना।
हिय में हुलास,रख मन मे आस,
फिर से प्रयास होगा अपना।।
ये जन्म धन्य, सब हों प्रसन्न,
किंचित न दुखी कोई मन हो....
कैसी शिकस्त,सब रहें मस्त,
प्रभु वरद हस्त की छांव तले।
नित-नित निखार,पग-पग बहार,
सन दो हजार उन्नीस फले।।
सब हों निरोग,दुनिया के लोग,
सुखमय सबका ही जीवन हो....
~शैलेन्द्र खरे"सोम"
No comments:
Post a Comment