Monday, April 8, 2019

आ० हीरालाल यादव जी

*ग़ज़ल*
2122 1122 22/ 212

दिल न यूँ हद से गुज़रने दे मुझे।
अपने  आपे  में ही रहने दे मुझे।

दर्दो-ग़म  भूल  ज़माने  के  सब
दो  घड़ी  बनने  सँवरने  दे मुझे।

ख्वाहिशें   डूबने   की   हैं मेरी
इश्के दरिया में उतरने दे मुझे।

है मुसलसल बना जो जीवन में
अब तो उस ग़म से उबरने दे मुझे।

रह तू आबाद मेरा ग़म बत कर
मैं बिखरता हू् बिखरने दे मुझे।

                 हीरालाल

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...