💐 *पहली दोहा गजल* 💐
बैरी की औकात क्या, बदल रहा है देश।
पीड़ा की सौगात क्या, बदल रहा है देश।।
🌾
देश प्रेम में जो रहा, सरहद खड़ा जवान,
उसके रिश्ते नात क्या, बदल रहा है देश।
🌾
नतमस्तक हैं जो हुए, लहू पड़ा है शांत,
देना उनको मात क्या, बदल रहा है देश।
🌾
बसे मीरजाफर बहुत, भेदी है जयचन्द,
गद्दारों की जात क्या, बदल रहा है देश।
🌾
लातों के आदी हुए, अब समझाना छोड़,
करना उनसे बात क्या, बदल रहा है देश।
🌾
गद्दारी की खोल के, बैठे यहाँ दुकान,
गिनना उनके घात क्या, बदल रहा है देश।
🌾
नजर साध कर तुम चलो, पाना है बस लक्ष्य,
बिगड़ें फिर हालात क्या, बदल रहा है देश।।
🌾
*✒ आलोक मिश्र 'मुकुन्द'*
No comments:
Post a Comment