Sunday, September 8, 2019

ग़ज़ल :- सवीना सवी जी

221-2121-1221-212
🌹
राहों के ख़ार हम भी हटाने नही गये
झूठों से हाथ फिर से मिलाने नहीं गये
🌹
यादें सहेज लीं मुहब्बत के दिनों की
उस बेवफ़ा को हम भी मनाने नहीं  गये
🌹
उल्फ़त की राह चलके मिला भी तो क्या मिला
इल्ज़ाम है कि सर को  झुकाने नहीं  गये
🌹
ऐसा नहीं हुआ कि प्यार  हार ही गया
वो नाज़ वो अदा के ज़माने नहीं गये
🌹
अश्कों से धो के देख लिया दामन-ए- वफा
लेकिन ज़रा भी दाग़  पुराने  नहीं गये
🌹
है इक कली शज़र पे अभी तक खिली हुई
पतझर से दिन  *सवी* वो सुहाने नहीं गये
            सवीना सवी 🌹

No comments:

Post a Comment

एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता" का लोकार्पण

मेरी एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता"  का लोकार्पण चर्चित साहित्यिक संस्था  "तरुणोदय सां...