नमन मंच
दिनांक - 19/9/2019
आज का कार्य - गीत लेखन
मापनी - दोहा गीत
श्राद्ध पक्ष में सब करें, पितरों का सम्मान।
तर्पण करते है सभी, करें दक्षिणा दान।।
पितरों का मन तृप्त हो, लगते छप्पन भोग।
पुण्य श्राद्ध से तब मिले, कहते हैं सब लोग।।
कौओं को भोजन खिला, पकते नित पकवान।
तर्पण करते हैं सभी, करें दक्षिणा दान।।
होती पूजा श्राद्ध में, रोज चढ़ाए फूल।
पोछें नहि फिर साल भर, फ़ोटो से भी धूल।।
सोलह श्राद्ध खूब करे, सुबह शाम गुणगान।
तर्पण करते हैं सभी, करे दक्षिणा दान।।
मात-पिता का ध्यान कर,धर्म-कर्म नहि छोड़।
दुःख-दर्द को बाँट ले, आडम्बर सब तोड़।।
जीते जी सेवा करें, वही श्राद्ध तू जान।
तर्पण करते है सभी, करें दक्षिणा दान।।
स्वरचित
बलबीर सिंह वर्मा
रिसालियाखेड़ा सिरसा (हरियाणा)
No comments:
Post a Comment