Friday, September 6, 2019

कवि सम्मेलन चरखारी ( शिक्षक दिवस )

*कवि सम्मेलन*

दिनांक 05 सितंबर 2019 दिन गुरुवार को कवि सम्मेलन शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ। आ० भाईसाहब देवेंद्र चतुर्वेदी (महोबा) जी के संचालन में तथा आयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चरखारी,महोबा इकाई रही। भगवान्  गणेश जी के दरबार में। जिसमें विरेंद्र सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में और आमंत्रित कविगण आ० पियूष नगायच जी,दादा जग प्रसाद जी,भाई मनीष सोनी,भाई साहब सुनील,सर आर.के.जी,राजू जी (महोबा) और अकिंचन नीतेन्द्र भारत ( छतरपुर ) से। सभी को सौल श्री तथा अद्भुत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। देर रात्रि दो बजे तक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"
छतरपुर मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...