Wednesday, June 26, 2019

16:9 मुक्तक

*मुक्तक*

मापनी:- 16:9

मंदिर को जाते लोग सदा,कम ही मिलेंगे।
संग आपका निभाते हुए,हम ही मिलेंगे।।
लोगो ने बेवफा का नाम,हमको  दे दिया।
सुख चाहो अगर बाँटना तो,गम ही मिलेंगे।।

*-- नीतेन्द्र भारत*

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...