प्रति,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी
मध्यप्रदेश सरकार
द्वारा-जिला कलेक्टर महोदय जी
जिला- टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश)
विषय-मध्यप्रदेश में सरकारी क्षेत्र की स्टाफ नर्स की भर्तियों में मेल नर्स को शामिल करने बावत।
महोदय जी,
नर्सिंग छात्र संगठन आवेदन के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता है कि पूरे देश में केवल मध्यप्रदेश में विगत 6-7 वर्षों से सरकारी क्षेत्र की स्टाफ नर्स की भर्तियों में मेल नर्सों को नहीं लिया जा रहा है। जबकि नर्सिंग का कोर्स मेल नर्सों व फीमेल नर्सो द्वारा एक समान रूप से किया जाता है। कांग्रेस पार्टी ने चुनावों के समय अपने घोषणा पत्र में मेल नर्स के मुद्दे को शामिल किया था लेकिन अभी तक मेल नर्सो के लिए सरकारी क्षेत्र की भर्तियाँ शुरू नहीं की गई हैं। वर्तमान में NHM के तहत कई राज्यों में नर्सिंग स्टाफ की भर्तियाँ निकली है जिनमे मध्यप्रदेश में निकली 1015 पोस्ट पर केवल फीमेल नर्सो को ही लिया जा रहा है जबकि अन्य राज्यों में मेल नर्सो व फीमेल नर्सो दोनों को लिया जा रहा है। पूर्व की सरकार द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 27 जून 2016 को 10% भर्तियाँ मेल नर्सों को देने हेतु गजट में प्रकाशन किया गया था लेकिन इन NHM की भर्तियों में 10% भर्तियों से भी मेल नर्स को वंचित किया जा रहा है जो मेल नर्सो के साथ सरासर अन्याय है क्योंकि लाखों रुपए लगाकर मेल नर्स नर्सिंग का कोर्स करते हैं परन्तु सरकारी नौकरी से से मेल नर्सो को वंचित किया जा रहा है। आप ही सरकार का गठन करते हैं। अतः आपसे आग्रह है कि निकाली गई भर्तियों में मेल नर्सो को शामिल किया जाए व मेल नर्स का कोटा 10% से बढ़ाकर कम से कम 40% किया जाये और इन भर्तियों में gnm नर्सिंग करने वाले मेल फीमेल दोनों को भी शामिल किया जाए और घोषणा पत्र के वायदों को पूरा किया जाए। अगर संगठन की मांगों पर पर जल्द एवं उचित कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन द्वारा 8 जुलाई 2019 से विधानसभा सत्र के समय भूख हड़ताल की जाएगी। जिसकी जिम्मेदार मध्यप्रदेश सरकार होगी।
धन्यवाद सर।
स्थान-हरदा जिला
दिनांक-
भवदीय
प्रवीण राजपूत
प्रदेश महा सचिव
नर्सिंग छात्र संगठन
मोबाइल नंबर-9039
No comments:
Post a Comment