संक्षिप्त जीवन परिचय
******************
नाम - हरीश बिष्ट
(स्कूल का नाम - हरी सिंह )
जन्मतिथि -30/07/1980 ।
जन्म स्थान - रानीखेत (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड ।
पिताजी का नाम- स्व. श्री उमेद सिंह बिष्ट
माताजी का नाम - श्रीमती पार्वती देवी
योग्यता - एम. ए.- अर्थशास्त्र
व्यवसाय - नौकरी
विधा - कविता एवं गीत घनाक्षरी , दोहा ।
****
मूल निवास :-
*********
ग्राम -मटेला, पो.ओ.-दड़माड़
तहसील- द्वाराहाट रानीखेत , जिला - अल्मोड़ा,
।। उत्तराखण्ड ।। पिन कोड - 263645
वर्तमान निवास :-
***********
5/1फर्स्ट फ्लोर , नानकपुरा
मोती बाग, नई दिल्ली , पिन कोड -110021
विशेष रुचि :-
*********
पठन-पाठन तथा लेखन कार्य एवं पर्वतीय सांस्कृतिक कल्याण मंडल एवं रामलीला कमेटी मोती बाग नई दिल्ली के द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम के तहत अभिनय मंचन में विशेष रुचि ।
प्रकाशित सांझा काव्य संकलन :-
*************************
अरुणोदय , अभिब्यक्ति , अर्पण ,
नवचेतना , भावकलश ।
आगामी प्रकाशित होने वाला सांझा-काव्य संग्रह "निलाम्बरा" (८सितम्बर २०१९ को)
प्रतिभागिता :-
**********
आगमन समूह द्वारा आयोजित 'भावकलश'
सांझा काव्य संकलन के विमोचन के तहत मंच से काव्य पाठ , विश्व जनचेतना मंच भारत द्वारा आयोजित जय जय चित्रशाला पटल पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठि के तहत काव्यपाठ , साहित्य संगम संस्थान के तहत ऑनलाइन काव्यगोष्ठि के तहत काव्यपाठ ।
सम्मान :-
******
विश्व जनचेतना मंच भारत द्वारा प्राप्त "भारत विभूति " सम्मान , अखिल भारतीय साहित्य परिषद् द्वारा
मासिक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागिता के लिए सम्मान प्राप्ति तथा उपरोक्त सांझा काव्य संकलनों के तहत प्राप्त सम्मान पत्र , साहित्य संगम संस्थान द्वारा प्रदत्त
'वसुधैव कुटुंबकम् गौरव' सम्मान , दैनिक प्रतियोगिता के तहत 'श्रेष्ठ रचनाकार' सम्मान , विश्व जनचेतना मंच "भारत" द्वारा होली के अवसर पर आनलाईन काव्यगोष्ठि के तहत प्रदत्त 'प्रहलाद अनुराग ' सम्मान अन्य बहुत से सम्
No comments:
Post a Comment