Tuesday, January 22, 2019

नर्सिंग छात्र सगंठन छतरपुर मध्यप्रदेश

*नर्सिंग छात्र संगठन छतरपुर मध्यप्रदेश*

नर्सिंग छात्र संगठन की स्थापना नर्सिंग शिक्षा एवं नर्सिंग चिकित्सा के क्षेत्र में व्याप्त अनिमितताओं, विषमताओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु 8 नवम्वर 2012 को की गई। संगठन द्वारा किये गये प्रयासों के कारण नर्सिंग शिक्षा एवं चिकित्सा जगत को मजबूती मिली है और संगठन द्वारा सुधार के प्रयास लगातार जारी है क्योंकि नर्सिंग शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अभी सुधार की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

संगठन के प्रमुख उद्देश्य

1:- प्रवेश, परीक्षा और परिणाम में हो रही समस्याओं को दूर कराना।
2:- छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण कराना।
3:- नर्सिंग में विधार्थियों अनुशासन, पढ़ाई, एवं सेवा की भावना जागृत कराना।
4:- नर्सिंग विधालयो एवं महाविधालयो के विधार्थियों को प्रायोगिक क्षेत्र में विशेष ध्यान दिलाना।
5:- समुचित सुविधायें, शुल्क, छा़त्रावास संबंधी समस्याओं का निराकरण कराना।

नीतेन्द्र सिंह परमार
छतरपुर मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...