🌷🌷🌷 *विश्व जनचेतना ट्रस्ट* 🌷🌷🌷
🍁🍁🍁🍁 *सम्मान पत्र वितरण समारोह* 🍁🍁🍁🍁
कवि बंधुओं एवं प्रबुद्धजनों को अवगत कराते हुए अति हर्ष हो रहा है कि *विश्व जनचेतना ट्रस्ट* द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में *जय जय काव्य चित्रशाला* पर आयोजित आॅनलाइन कवि सम्मेलन के सम्मान पत्र आज दिनांक १४/०१/२०१९ को *जय जय काव्य चित्रशाला* पर सायं ०८:०० बजे वितरित किए जायेंगे।
*०८:०० बजे - ०८:१० बजे*
सम्मान प्रदाता- आद. कौशल कुमार पाण्डेय 'आस' जी
******************************
1)आद.विकास भारद्वाज 'शायर'
2)आद.अर्पणा सिंह 'सरगम' जी
3)आद.आकाश यादव 'कातिल' जी
4)आद.पारस गुप्ता 'शायर दिल से'
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*०८:१० बजे- ०८:२० बजे*
सम्मान प्रदाता- आद. भगत भूषण दादाश्री
**************************
1)आद. राकेश राज 'पार्थ' जी
2)आद.भुवन विष्ट जी
3)आद. गगन उपाध्याय 'नैना' जी
4) आद.शीतल प्रसाद बोपचे जी
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*०८:२० बजे- ०८:३० बजे*
सम्मान प्रदाता- आद. बिजेन्द्र सिंह 'सरल' जी
****************************
1)आद. विश्वेश्वर शास्त्री 'विशेष' जी
2)आद. सुशीला धस्माना 'मुस्कान' जी
3) आद. डॉ. लियाकत अली 'जलज' जी
4) आद. रवि रश्मि 'अनुभूति' जी
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*०८:३० बजे - ०८:४० बजे*
सम्मान प्रदाता- आद. भावना प्रवीण सिंह जी
*****************************
1)आद. एस के कपूर 'श्री हंस' जी
2)आद. पंचम सिंह मेंहगिया जी
3)आद. बृजमोहन श्रीवास्तव 'साथी' जी
4)आद. तुलाराम अनुरागी 'व्योम' जी
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*०८:४० बजे - ०८:५० बजे*
सम्मान प्रदाता- आद. डॉ. राहुल शुक्ल 'साहिल' जी
******************************
1) आद.तेजवीर सिंह 'तेज'जी
2)आद. हरीश बिष्ट जी
3)आद. नीतेंद्र सिंह परमार 'भारत' जी
4)आद. दिलीप कुमार पाठक 'सरस' जी
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*०८:५० बजे - ०९:०० बजे*
सम्मान प्रदाता- आद. पं. सुमित शर्मा 'पीयूष' जी
***************************
1)आद. संगीता शर्मा 'शानू' जी
2)आद. जयकांत पाठक जी
3)आद.तेजराम नायक जी
4) आद. जितेंद्र सिंह चौहान 'दिव्य' जी
5) आद. अमित पाण्डेय जी
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*आयोजक- समस्त विश्व जनचेतना ट्रस्ट परिवार*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
- नीतेन्द्र सिंह परमार " भारत "
छतरपुर ( मध्यप्रदेश )
No comments:
Post a Comment