विश्व जनचेतना ट्रस्ट, भारत
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
जय जय हिन्दी, जय जय काव्य चित्रशाला एवं अन्य पटलों हेतु
🍂 अनिवार्यताएँ (नियमावली) 🍂
१.
इस पंजिकृत पटल व इसके अनुषंगी पटलों पर सभी आयोजन दैनिक कार्यक्रमानुसार ही संचालित होंगे | कार्यक्रम से इतर व्यवहार अनुशासनहीनता ही होगा, जिस पर संबंधित को पटल-मुक्त या पटल वर्जना दी जा सकेगी |
२.
पटल परिवार में पारस्परिक सद्भाव व गतिविधि आधारित व्यवहार सर्वोपरि है | किसी भी प्रकार की दुविधा, विवाद या अस्पष्टता की स्थिति में पटल प्रबंधन से ही वार्त्ता हो | पटल पर वर्जना दिये जाने पर किसी भी परिस्थिति में तर्क-वितर्क न हो |
३.
मुख्य व अनुषंगी पटलों पर दैनिक उपस्थिति की व्यवस्था है, जो प्रति सप्ताह पटल पर भी रखी जायेगी |अत: प्रत्येक पटल प्रतिभागी के लिये सप्ताह में न्यूनतम एक उपस्थिति अनिवार्य है | लगातार दो सप्ताह की अनुपस्थिति\निष्क्रियता पटल से पृथक करने का सशक्त कारण होगी |
४.
यदि अनुपस्थिति की अपरिहार्यता हो, तो संबंधित पटल को (न कि एडमिन को) लिखित में सूचित करें | आपको अनुपस्थिति न मानकर अवकाश पर माना जायेगा, परन्तु अवकाशोपरान्त नियम ३ की पालना होगी |
५.
दिवस विशेष पर प्रासंगिक व सामयिक लेखन कार्यक्रम में अधिसूचित न होने पर भी किया जा सकेगा | पर इसके साथ उस दिन के विषयादि की पालना भी होनी चाहिए , अन्यथा इसे उच्छृंखलता माना जायेगा |
६.
नित्य विषयानुरूप सदस्यगण कितनी भी रचनाएँ पटलार्पण कर सकेंगे, परन्तु समीक्षा व किसी विशेष उद्देश्य से होने वाले चयन में एकमात्र प्रथम रचना को ही वरीयता दी जायेगी | इस हेतु किसी भी प्रकार का निवेदन अस्वीकृत ही होगा |
७.
पटल पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, जातीय, राजनैतिक, जादू-टोना-चमत्कार, टॉक-टाईम, कोई भी लिंक, इस से भिन्न प्रचार-प्रसार, कपोल-कल्पना, अमर्यादित शब्दावली व किसी भी दृष्टि से आपत्तिजनक चित्र, ऑडियो, वीडियो, संदेश इत्यादि न रखें जाए | यदि ऐसा किया जाता है , तो तत्क्षण पटल-मुक्त किया जा सकेगा |
८.
रविवार को पटल विषय-मुक्त रहेगा , अत: समुचित व सामयिक रचनाएँ, चित्र, ऑडियो, वीडियो रखें जा सकेंगे | परन्तु दैनिक कार्यक्रम की पालना इस दिन भी अनिवार्य होगी |
९.
रविवार से इतर दिवस वंदनाकाल में स्वयं की रचना के साथ ही ऑडियो रखा जा सकेगा | इसके अतिरिक्त चित्र, ऑडियो, वीडियो पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे , परन्तु प्रशासक मंडल की संस्तुति पर पदाधिकारियों द्वारा ऑडियो रखे जा सकेंगे |
१०.
छंदशाला व ग़ज़लशाला संबंधित कार्यक्रम के साथ विषय प्रमुख या उनके सहयोगी द्वारा उस दिन के छन्द व ग़ज़ल का ऑडियो रखा जायेगा, ताक़ि सर्जनकारों को सर्जन में सुविधा हो सके | इसके साथ ही कोई भी स्वयं के या किसी की रचना के प्रशंसात्मक ऑडियो रख सकेगा |
११.
सनद रहे कि किसी भी परिस्थिति में बिना संबंधित से सार्वजनिक अनुमति लिये परस्पर इंबॉक्स में संपक्र न किया जाए | यदि ऐसा किया जाता है तो यह निजता व मर्यादा का उल्लंघन होगा, जिस पर वैधिक कार्यवाही हो सकती है | इसकी नैतिक व वैधिक जिम्मेदारी मात्र दोनों पक्षों की होगी | पटल का इसमें कोई प्रभार न होगा |
१२.
समूह में किसी को जोड़ने-निकालने का अधिकार प्रशासक मंडल के पास सुरक्षित रहेगा | अब से प्रवेश प्रक्रिया से ही समूह की सदस्यता दी जा सकेगी | बिना प्रशासक मंडल की स्वीकृति के कोई एडमिन भी अपने स्तर पर निर्णय न कर सकेगा | साथ ही यदि बिना कुछ कहे कोई प्रतिभागी पटल छोड़ता है तो उसे पुन: जोड़ने पर प्रशासक मंडल की संस्तुति अनिवार्य होगी |
१३.
पटल पर वय व अनुभव का समादर होना ही चाहिए , परन्तु कनिष्ठ व नवागतों को संबल देते हुये उनके मान की रक्षा करना भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है | अत: सबके प्रति सम व्यवहार होना ही चाहिए |
१४.
परिवार में संभव है कि किसी विषय , प्रविधि या अन्यान्य प्रकार से समस्या उत्पन्न हो , ऐसी स्थिति में हम सभी को बिना उद्वेलित हुये तार्किकता व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्मानजनक ढंग से समाधान का प्रयास करना चाहिए | ऐसा न हो कि किसी से हठधर्मिता व पक्षपातपूर्ण हो जाए, यदि हुआ तो प्रशासक मंडल का निर्णय अंतिम होगा |
१५.
प्रशासक मंडल सहित मुख्य व अनुषंगी पटलों पर भी यह नियमावली सर्वमान्य रहेगी और कोई भी इन नियमों से मुक्त नहीं हैं |
🙏 पटल को आशा व पूर्ण विश्वास है कि आप सब व्यक्तिश: व समूहश: हमारा गौरव बनेंगे और. साहित्यिक क्षेत्र में कुछ सार्थक करने में हमारे सहयोगी होंगे |
🙏 सादर सूचनार्थ व पालनार्थ|
No comments:
Post a Comment