लवकुशनगर, छतरपुर मध्यप्रदेश
दिनांक 25 दिसंबर 2021 को आजादी के 75 वे महोत्सव व पूर्व प्रधानमंत्री आ० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित आ० सूरज कुमार जी के आमंत्रण पर काव्यांजलि का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की वंदना नीतेंद्र परमार "भारत" जी के द्वारा की गई। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आ० महाप्रसाद पाठक जी की रही।कार्यक्रम का सफल संचालक सूरज कुमार जी ने किया। आ० देवी सिंह जी व वरिष्ठ कीर्तनकार आ० मातादीन विश्वकर्मा जी का सानिध्या प्राप्त हुआ।जिसमें कवि आ० गोविंद सिंह परिहर जी "व्यंगकार",आ० मकशूद शाद जी "ग़ज़लकार" वरिष्ठ कवि आ० देवी सिंह जी लवकुशनगर, आ० सौरभ नारायण शुक्ला जी पहरा छतरपुर।कार्यक्रम में सभी ने अपनी रचनाओं के माध्यम सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित आ० सी.ई.ओ. साहब,आ० तहसीलदार साहब, आ०सी.एम.ओ. साहब व डॉ० चौहान सर लवकुशनगर मौजूद रहें
कार्यक्रम का आयोजन आ० जेलर साहब अनिल पाठक जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल सब जेल लवकुशनगर प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
आ० जेलर साहब जी का सरस स्वभाव के धनी मैंने पहली बार देखा कि उन्होंने अपनी गाय माता का जन्मदिन मनाया और सभी को प्रसाद स्वरूप जलपान करवाया। मेरी सभी कवियों की ओर से पुनः बारंबार बधाई हो।
धन्यवाद
नीतेंद्र परमार "भारत"
छतरपुर,मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment