Monday, March 31, 2025

एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता" का लोकार्पण

मेरी एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता"  का लोकार्पण

चर्चित साहित्यिक संस्था  "तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद"(निबन्धित)द्वारा "राष्ट्रीय विक्रम संवत,२०८२" के शुभ अवसर पर कल ३० मार्च,२०२५ (रविवार) को चर्चित साहित्यकार डाॅ0 रामयतन  यादव (पटना) की अध्यक्षता में एक "अखिल भारतीय साहित्यिक समारोह" का "कलाभवन,पूर्णियाँ" में भव्य आयोजन हुआ;जिसमें मेरी एकल 32 में से एक तथा कुण्डलिया की 7वीं काव्य-पुस्तक का भव्य लोकार्पण भी हुआ। 
इस सारस्वत-समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मैं (बाबा बैद्यनाथ झा),विशिष्ट अतिथि राजकुमार (भागलपुर) तथा डाॅ0 सियाराम मयंक(मधेपुरा),उद्घाटन कर्ता अशोक आलोक (जिला शिक्षा पदाधिकारी,औरंगाबाद सह सम्पादक/साहित्यकार) थे।
इस समारोह में कवि महेश विद्रोही(पूर्णियाँ) को "काव्य-गौरव-सम्मान" से अलंकृत किया गया।
विचार-सत्र एवं कवि-सम्मेलन में परिषद के अध्यक्ष गंगेश पाठक, नीतू सिंह,दिलीप समदर्शी,अररिया, सियाराम मयंक,मधेपुरा,सिद्धेश्वर जी,पटना, गीतकार राजकुमार,भागलपुर, अंजनी कुमार सुमन, मुंगेर, उत्तिमा केशरी,उत्तम केशरी,बद्रीनारायण मंडल, मोहीचंद केशरी,अनिल जी,पण्डित चंद्रशेखर झा,बाबा बैद्यनाथ,कैलाश बिहारी चौधरी, विजय नंदन प्रसाद,सुनील समदर्शी,महेश विद्रोही आदि ने गीत, गीतिका,गजलों से सभी को प्रभावित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 अंजनी कुमार सुमन ने किया।


Sunday, March 23, 2025

बलिदान दिवस पर आयोजित हुई काव्य गोष्ठी - विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत मध्यप्रदेश इकाई



दिनांक 23 मार्च 2025 को विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा शहीद- ए-आजम भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु जी के बलिदान दिवस पर मधुकर राष्ट्रोंत्कर्ष समिति, सागर रोड छतरपुर के मधुकर भवन में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ, विशिष्ट रचनाकारों के साथ आस पास के नवोदित रचनाकारों की सहभागिता रही कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिवभूषण सिंह गौतम भूषण जी, मुख्य अतिथि श्री संतोष सौनकिया नवरस जी,विशिष्ट अतिथि डॉ. राघवेंद्र उदैनिया स्नेही जी व श्री रमेश चंद्र चौरसिया प्रशांत जी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती व शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। उपस्थित सभी साहित्यकारों को आयोजक नीतेंद्र सिंह परमार भारत ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कवि गोष्ठी का सफल संचालन श्री प्रमोद सारस्वत जी ने किया।
           मां सरस्वती जी की वंदना श्री सीता राम साहू निर्मल जी ने की। कवि गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों में श्री के. डी. त्रिपाठी, श्री राम कृपाल शुक्ला शीतल,श्री शिवसहाय सिंह  राजपूत,श्री लखन लाल शर्मा,श्री अजय मोहन तिवारी,श्री जीतेंद्र यादव जीत,श्री सुरेश लोधी,श्री रवि शंकर पाठक,श्री सौरभ नारायण शुक्ला,श्री नरेंद्र अनुरागी,श्री शिवेंद्र परमार आदि सभी ने उत्कृष्ट काव्यपाठ किया। 
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित प्रदेश अध्यक्ष नीतेंद्र सिंह परमार भारत ने काव्य पाठ किया। सभी कवियों को जनचेतना राष्ट्रनुरागी सम्मान देकर सम्मानित किया गया। तथा सभी साहित्यकारों एवं विशेष सहयोगी सौरभ खरे, धीरज प्रजापति,दिनेश प्रजापति एवं कुनाल कुशवाहा आदि सभी का आभार व्यक्त किया।


प्रदेश अध्यक्ष 
नीतेंद्र सिंह परमार भारत
मध्यप्रदेश ईकाई

एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता" का लोकार्पण

मेरी एकल 32 वीं तथा कुण्डलिया छन्द की 7वीं पुस्तक- "नित्य कुण्डलिया लिखता"  का लोकार्पण चर्चित साहित्यिक संस्था  "तरुणोदय सां...