Wednesday, September 16, 2020

कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन ने सौंपा मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन - दीपक तिवारी

Covid-19 संगठन में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी को दिया ज्ञापन

विगत 5 माह से स्वास्थ्य विभाग में पूर्ण  योद्धा के रूप में काम कर रहे कर्मचारियों ने अस्थाई से स्थाई होने की मांग रखी और कर्मचारियों ने बताया अपनी जान जोखिम में डालकर covid-19 काल के स्थान दें एवं पॉजिटिव मरीजों की सीधे संपर्क में रहते हुए इलाज करते हैं और बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की भारी मात्रा में कमी होने के कारण सही इलाज नहीं हो पा रहा है यदि covid-19 से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का  नियमितीकरण कर दिया जाए तो covid-19 की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी हो सकती है एवं यह कार्य  डॉ प्रहलाद शिवहरे प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी साथ ही डॉ. पूनम शर्मा,रंजना नायक,राहुल पचौरी,पंचम सिंह ,पूजा सिंह,गौरीबाई अहिरवार,एन.एस.परमार,संध्या कुशवाहा,अभिषेक सोनी,पूजा खरे, प्रदीप कुशवाहा,महेश विश्वकर्मा,प्राची,रीतू, सुधा,बालमुकुंद शुक्ला, सुनीता,पूनम त्रिवेदी आदि लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...