एस. फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट तथा
विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्षा आ० सुशीला धस्माना "मुस्कान" जी (बरेली उ. प्र.) ने की तथा संचालन पं. सुमित शर्मा "पीयूष" जी अलंकरण प्रमुख व संस्थापक एस. फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट (पटना बिहार) ने किया। साथ ही सह-संचालन नीतेंद्र परमार "भारत" मध्यप्रदेश ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पीयूष जी ने माँ शारदे की वंदना व गीतांजलि "सूर्यान्जलि" जी ने स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व जननचेतना परिवार के वरिष्ठ, विशिष्ट व कनिष्क साहित्यकार बंधु उपस्थित रहे। विभिन्न राज्यों के सम्मानित रचनाकारों की उपस्थिति में S-Films एंड एंटरटेनमेंट चैनल का उदघाट्न भी उक्त सम्मेलन द्वारा किया गया। और इस नए आयाम के लिए सबने पं सुमित शर्मा 'पीयूष' जी को शुभकामनाएं भेंट की।
सभी रचनाकारों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविताओं को प्रस्तुत किया। वीर सपूतों को याद करते हुए उनके अद्भुत पराक्रम का बखान किया। कार्यक्रम में अनेक प्रांतों से यथा मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि से रचनाकार आदि उपस्थित रहे। संस्था के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश फुलारा प्रफुल्ल जी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। पीयूष जी ने पुलवामा घटना पर रचित अपनी रचना "सिसक रही डब्बों में भरकर आई बोटी-बोटी थी, चीख रहा था घर का चूल्हा, रोई घर की रोटी थी" से सबको भाव-विभोर कर दिया। संस्थापक आ० दिलीप कुमार पाठक "सरस" जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
साभार
नीतेंद्र परमार "भारत"
प्रदेश अध्यक्ष व मुख्य प्रवक्ता
छतरपुर, मध्यप्रदेश।
�������� nice movements.
ReplyDelete