अध्यक्षीय उद्बोधन
पटलश्री पर उपस्थित सभी विद्वद् जन, आदरणीय भ्राताश्री कौशल कुमार पांडेय आस जी, संस्था के संस्थापक आदरणीय दिलीप कुमार पाठक सरस जी, मुख्य अतिथि आदरणीय श्याम गंगवार जी, विशिष्ट अतिथि आदरणीय डाक्टर संतोष कुमार सिंह जी, आदरणीया नीलम गर्ग जी, आज के संरक्षक आदरणीय संतोष कुमार प्रीत जी, ई एल्बम निर्माता आदरणीय ओमप्रकाश प्रकाश प्रफुल्ल जी, संचालक आदरणीय नीतेंद्र सिंह परमार भारत जी , विशेष उद्बोधन कर्ता आदरणीय डाक्टर शरद श्रीवास्तव शरद जी, आदरणीय इंजीनियर संतोष कुमार सिंह जी, आदरणीय शरद श्रीवास्तव शरद जी एवं विमलेश कुमार हमदम जी , , अनुज राजेश मिश्र प्रयास जी, अनुज विमलेश कुमार श्रीवास्तव हमदम जी, आ० आराधना उपाध्याय जी, आदरणीय विजय पाण्डेय विप्र जी व सुनंदा झा जी सहित सभी उपस्थित बंधुगणों का पुनः हार्दिक स्वागत है!
अभी आप सबने एक भव्य व दिव्य विमोचन समारोह का आनंद लिया ! आप सभी ने अवश्य ही इस अद्भुत व अनुपम ई ऐल्बम का अवलोकन कर लिया होगा ! यह बहुत ही आकर्षक व मनोहारी बना है। आदरणीया नीलम गर्ग जी के जीवन वृत्त , कृतित्व व व्यक्तित्व पर यह प्रकाश डालता प्रतीत होता है और हो भी क्यों न ? अंततः इसका संकलन आदरणीय ओमप्रकाश फुलारा प्रफुल्ल जी ने बहुत मान सम्मान व मनोयोग से किया है। उनका कार्य तो सदा ही वंदनीय व अभिनंदनीय होता ही है।
इस बहुप्रतीक्षित ई ऐल्बम से निश्चय ही सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी । आ० नीलम गर्ग जी का सामाजिक प्रकोष्ठ की पहली सदस्या के रूप में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है साथ ही उनकी ई ऐल्बम प्रकाशित होने पर उनको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ!
आज का विमोचन कार्यक्रम सदा की भाँति बहुत ही सुंदर व गरिमामय था। अनुज नीतेंद्र सिंह परमार भारत जी का संचालन शानदार व जानदार था!
आप सभी कार्यक्रम में पधारे हुए गुणीजन का पुनः स्वागत व अभिनंदन करते हुए गौरवान्वित हूँ!
आप सभी की गरिमामय उपस्थिति ने इस भव्य विमोचन समारोह के कार्यक्रम की शोभा को द्विगुणित बढ़ा दिया है। आप सभी ने कार्यक्रम के लिए अपना अमूल्य समय प्रदान किया इसके लिए हमारी संस्था विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत आपकी बहुत-बहुत आभारी है तथा धन्यवाद ज्ञापित करती है।
धन्यवाद!
सुशीला धस्माना 'मुस्कान'
अध्यक्ष
विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत
No comments:
Post a Comment