Friday, June 1, 2018

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बीसलपुर पीलीभीत उ.प्र.

*🌹🎤जय जय🎤🌹*
जनचेतना साहित्यिक सांस्कृतिक समिति ~226 बीसलपुर पीलीभीत उ प्र का *पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन*🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆 का साहित्यिक महायज्ञ संपन्न हुआ |
इस महायज्ञ में अपनी अमोल आहुति डालने वाले सुधीगणों का समिति आभार व्यक्त करती है |
समिति ने एक दर्जन से अधिक पत्रकारों को श्रेष्ठ कलमवीर सम्मान से सम्मानित किया, साथ ही साथ जनपद में प्रथम श्रेणी से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले राजेश कुमार के सम्मानित किया|सम्नानित साथियों को एक स्मृति चिह्न, दो साहित्यिक पुस्तक,एक कलम सम्मान पत्र आदि प्रदान किया गया|
भारत के अनेकानेक प्रान्तों से आये हुए कविगणों ने श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया |
आ0 लियाकत अली जलज जी ने वाराणसी से आकर  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई |
आ0 संतोष कुमार प्रीत जी वाराणसी की रचनाओं में समा बाँध दिया|
तकी बाजपुरी जी के मुक्तक और गजलें इस समय भी जहन में गूँज रही हैं|
छतरपुर के नीतेन्द्र सिंह परमार भारत जी की ओज रचनाओं ने श्रोताओं को तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया |
ग्वालियर के आ0 बृजमोहन श्रीवास्तव साथी जी की रचनाएं कोई भुलाये से भी नहीं भूल सकता|
पीलीभीत से रश्मि शुक्ला जी की सरस्वती वंदना और उनकी श्रृंगारिक रचनाओं ने दिल को वशीभूत कर लिया |श्रोता वाह्हह्हह्ह वाह्हह्हह्ह आह आह करते रह गये|
कुमार कौशल बरेली की रचनाओं का रसास्वादन कर मन मुग्ध हो गया |
आ0 सुशीला धस्माना मुस्कान दीदी का तो कहना ही क्या, प्रिय अनुज नीतेन्द्र सिंह परमार भारत जी को अपने हाथों से सम्मानित किया |
प्रियांशु त्रिपाठी जी बीसलपुर की रचनाओं का रसास्वादन कर आनंद से श्रोता झूम उठे|
अमित मिश्रा बीसलपुर की रचनाओं को ऊर्जा मिली|
विनोद विरलाजी का स्वर ओज की दस्तक देता सा दिखायी दिया|
कृष्णा सैनी की रचनाओं की प्यास बनी हुई है |
प्रिय अनुज भावना प्रवीण सिंह जी का स्वर, उनके गीतों को निरन्तर दावत देता रहा|
आलोक सैनी के श्रृंगारी मुक्तक वाह्हह्हह्ह वाह्हह्हह्ह |

वदायूँ से प्रिय अनुज विकास भारद्वाज सुदीप जी ने मतला और शेर से अपनी अलग पहचान बनाया, नवोदित साहित्यकार के रूप में आपकी खूब सराहना की गयी|
समिति अध्यक्ष कौशल कुमार पाण्डेय आस दादाश्री का गये|
समिति के कोषाध्यक्ष आ0 राजेश मिश्र प्रयास जी की रचनाओं की सपाट बयानी ,ओजिस्वता देखते ही वन रही थी, आप समिति के हनुमान जी हैं ,ये कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है |
भोपाल से आये प्रशान्त कौरव के संचालन ने कवि सम्मेलन के भव्यता प्रदान की|
सम्मानित होने वाले प्रकारों में~

समिति द्वारा सम्मानित पत्रकार बन्धु~
आ0 सत्यभान अवस्थी जी
आ0 मृदुल त्रिगुणायत जी
आ0.मनोज पाठक जी
आ0 महीपाल गंगवार जी
आ0.आशुतोष मिश्रा जी
आ0 डॉ0 आफाक हुसैन जी
आ0 जितेन्द्र गंगवार जी
आ0 बृजनंदन प्रसाद गंगवार जी
आ0.शतेन्द्र जी
आ0 संतोष वर्मा जी
आ0 अखिल तोमर जी
आ0.प्रेम कुमार जी
आ0 वीरवहादुर बिक्की जी
आ0 सरताज सिद्दीक़ी जी आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाये|
समिति आप सभी साथियों का आभार व्यक्त करती है |

अनुपस्थित कवियों में ~
छंदगुरु आ0.शैलेन्द्र खरे सोम दादाश्री
आ0 भगतदादाश्री
आ0 मुकेश शर्मा ओम दादाश्री
आ0 डॉ0 राहुल शुक्ल साहिल दादाश्री ~उपाध्यक्ष
अलंकरण प्रमुख सुमित पियूषजी
आ0 बिजेन्द्र सिंह सरल दादाश्री
आ0 भद्रपाल गंगवार संघर्षी जी~उपाध्यक्ष
आ0.नित्यानंद पाण्डेय मधुर जी
आ0 नैना उपाध्याय जी
आ0 बाबूराम शर्मा जी
आ0 बनवारी लाल मूरख जी आदि की कमी बहुत खलती रही|

आ0 राजेश अग्रवाल ~प्रबन्धक काम स्कालर स्कूल की कमी बहुत अधिक खली, आप समिति को समय समय पर अपना समुचित सहयोग देते रहते हैं, आपका सरल व्यक्तित्व किसी को भी अपना बनाने में समर्थ है |आपकी निष्ठा से अभिप्रेरणा मिलती है |

कुल मिलाकर सह कार्यक्रम एक भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा, सभी साथियों को पुनः बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ |

संयोजक आ0 राजेश मिश्र प्रयास जी ,व्यवस्थापक ऋषि शंखधार जी एवं उमेश पाल वर्मा जी के सराहनीय योगदान की समिति सराहना करती है |

मेरे द्वारा आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ|
पुनः एक नये कार्यक्रम के साथ पुनः आप सबसे मुलाकात होगी, आप सबकी सराहना के लिए मेरे पास शब्द नहीं है |आप सबका सहयोग हमेशा समिति को मिलता रहेगा, मुझे पूरा विश्वास है |
अपना स्नेह आशीर्वाद बनाये रखें, समिति आप सबसे सहयोग की अपेक्षा रखती है|मेरे अल्प शब्दों को आपका प्यार मिलेगा|
इति अलम्
🏆🖊🖊🖊🖊🖊🖊🏆
दिलीप कुमार पाठक "सरस"
संस्थापक सचिव
जनचेतना साहित्यिक सांस्कृतिक समिति ~226



No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...