उत्तर प्रदेश लखनऊ-
प्रदेश में हो रहे स्टाफ नर्स का शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ संगोष्ठी का आयोजन किया गया, नर्सिंग छात्र संगठन की बैठक का अध्यक्षता माननीय दुर्गेश प्रजापति जी (प्रदेश उपाध्यक्ष) एवं प्रदीप शर्मा जी (जिलाध्यक्ष लखनऊ )ने किया और संगठन के माननीय शुभम त्रिपाठी जी (राष्टीय कार्यकरिणी) एवं मोनेश शर्मा जी (प्रदेश अध्यक्ष) ने माननीय गोपाल पाराशर जी (राष्टीय अध्यक्ष) एवं माननीय रविकेश शाक्य जी को (राष्टीय उपाध्यक्ष) जो को माला पहनाकर स्वागत किया और संगठन के राष्टीय अध्यक्ष जी ने सभी पदाधिकारियों को एवं सभी नर्सिंग छात्र एवं नर्सिंग स्टाफ को कई मुद्दों पर बात किये की स्टाफ नर्स की सेलरी सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आदेश की अवहेलना कर सरकार के वायदा खिलाफी के खिलाफ रही ।
प्रदेश के निजी चिकित्सालयों में बिना डिग्री डिप्लोमा के स्टाफ स्टाफ नर्स को रखना क़ानूनी अपराध है,जिसका निजी चिकित्सालयों द्वारा अवहेलना की जा रही है ।
ऐसे चिकित्सालयों पर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही किया जाये यदि सरकार ऐसा नही कर रही है तो नर्सिंग छात्र संगठन एक बड़े स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी कर ली गयी है और जल्द ही आंदोलन किया जायेगा कार्यक्रम में उपस्थित जगन्नाथ पाल कोषाध्यक्ष लखनऊ ,ज़िला प्रभारी अभय शुक्ल तथा राज मिश्रा एवं प्रदेश के पदाधिकारी तथा नर्सिंग छात्र एवं छात्रएं। ,नर्सिंग स्टाफ आदि कई लोगों की संख्या में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पार्क हजरत गंज में उपास्थित रहे |
नीतेन्द्र सिंह परमार
प्रदेश महा सचिव
नर्सिंग छात्र संगठन छतरपुर मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment