*माँ वंदना*
हमें बस तुम्हारा सहारा है माँ ।
तुम्ही ने ये जीवन निखारा है माँ ।।
हमारी ये *नैया* नही डूबती ।
दिये ज्ञान से माँ ये है तैरती ।।
तू ही धार तू ही किनारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा................*
मधुर स्वर प्रकृति के यूँ माँ से कहे ।
पवन ये बसंती कहाँ फिर रहे ।।
नही तुम बिना कुछ गवारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा.................*
तू श्वेत वर्णी है कमलासिनी ।
सुरो की है गंगा माँ पदमासिनी ।।
ये संसार तुमने सवांरा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा ................*
दया की रखो हम पे मैहर सदा ।
नही हमको करना माँ खुद से जुदा ।।
नही कोई तुम बिन हमारा है माँ ।
*हमें बस तुम्हारा.................*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
कवि बृजमोहन श्रीवास्तव "साथी"डबरा
बहुत सुन्दर वाह्हह्हह्ह
ReplyDelete