🌷🌹🌺🌸🌻🌷🌹🌺🌸🌻
*विश्व जन चेतना ट्रस्ट, भारत*
*दैनिक कार्यक्रम*
*शुक्रवार दिनांक* - 12 जनवरी 2024
*दोहा छंद कार्यशाला*
*दोहे का द्वितीय चरण और चतुर्थ चरण*
दोहा के दूसरे और चौथे चरण की शुरूआत दो मात्रा वाले शब्द से हो रही हो तो उसके बाद तीन मात्रा वाला शब्द नहीं आता।
तीन मात्रा वाले शब्द से दूसरे और चौथे चरण की शुरूआत के निम्र भेद तय किए गए हैं:-
(1) 3, 3, 5
(2) 3, 5, 3
(3) 3, 3, 2, 3
इसका चौथा भेद भी होता है जिसमें
(4) 3, 2, 3, 3 मात्राएँ होती हैं, किंतु बीच की मात्राएँ 2 और 3 वास्तव में पाँच मात्राओं वाले शब्द के रूप में ही प्रयोग की जाती हैं। जैसे अध जले, अन मने।
तीन मात्रा से शुरू हो रहे दूसरे और चौथे चरण में प्रारंभ तीन मात्रा वाले शब्द के बाद दो मात्रा वाला शब्द नहीं आता। इसीलिए चौथे प्रकार 3,(2,3 )3 में दूसरे प्रकार 3,5,3 जैसा ही माना गया है।
*अभ्यास:-*
निम्नलिखित प्रत्येक प्रकार के कल संयोजन में दोहा का द्वितीय चरण पूर्ण करते हुए पूर्ण दोहा लिखने का अभ्यास करेंगे:-
(1)3, 3, 5
(2)3, 5, 3
(3)3, 3, 2, 3
(4)3, 2, 3, 3
No comments:
Post a Comment