Thursday, January 4, 2024

मात्रा गणना - कार्यशाला - 4/1/2024

विश्व जन चेतना ट्रस्ट, भारत
        दैनिक कार्यक्रम
गुरुवार  दिनांक- 04 जनवरी 2024

मात्राओं की सीख:-कार्यशाला

जय-जय हिंदी पटल पर नववर्ष में नए कार्यक्रम की शुरुआत कार्य शाला के रूप में की जा रही है। नवीन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मात्रिक छंदों को सीखने की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिसकी शुरुआत एक सप्ताह तक दिए गए शब्दों में मात्राओं की गणना पर अभ्यास किया जाएगा। दैनिक अभ्यास सत्र के बीच में समीक्षक महोदय कुछ पंक्तियाँ भी देंगें। जिनको अपने अभ्यास में शामिल करते हुए सीखने के इच्छुक प्रतिभागी अपने अभ्यास के उत्तर पटल पर प्रस्तुत करेंगे।
दिवस के नियुक्त समीक्षक उनको जाँचने का कार्य करेंगे।
अभ्यास हेतु शब्द:-
जनश्रुति
कामदुग्धा
बलपूर्वक
दुष्परिणाम
आक्रमण
प्रतियोगिता
निर्दयतापूर्वक
प्राकृतिक
उल्लेखनीय
विषाक्तता
विजयश्री
पर्यटनस्थल 
उज्जवलता
ऐश्वर्य
श्रद्धावनत
भयग्रस्त
समादृत 
संकल्प
पवित्र
भारतवर्ष

(लघु मात्रा को 1एवं गुरु मात्रा को 2 से अंकित करेंगे)
उदाहरण:-
लेखनी:-212

समीक्षक महोदया :आ. डॉ.किरण जैन जी ।

संचालक महोदया:- आ. आशा जोशी जी।

कार्यशाला कार्य काल:- प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक ।
 
🌷🌹🌺🌸🌻🌷🌹🌺🌸🌻 
https://www.vishwajanchetnatrust.com/

जुड़ने के लिए सम्पर्क करें। - 8109643725

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...