🌷🌹🌺🌸🌻🌷🌹🌺🌸🌻
विश्व जन चेतना ट्रस्ट, भारत
दैनिक कार्यक्रम
बुधवार दिनांक - 03 जनवरी 2024
मात्राओं की सीख:-कार्यशाला
जय-जय हिंदी पटल पर नववर्ष में नए कार्यक्रम की शुरुआत कार्य शाला के रूप में की जा रही है। नवीन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मात्रिक छंदों को सीखने की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिसकी शुरुआत एक सप्ताह तक दिए गए शब्दों में मात्राओं की गणना पर अभ्यास किया जाएगा। दैनिक अभ्यास सत्र के बीच में समीक्षक महोदय कुछ पंक्तियाँ भी देंगें। जिनको अपने अभ्यास में शामिल करते हुए सीखने के इच्छुक प्रतिभागी अपने अभ्यास के उत्तर पटल पर प्रस्तुत करेंगे।
दिवस के नियुक्त समीक्षक उनको जाँचने का कार्य करेंगे।
*अभ्यास हेतु शब्द:-*
कालिंदी
पर्वतारोही
पंकिल
संकेतांक
धैर्यधुरी
दिनमान
सर्जना
सरस्वती
क्यों
अभ्यास
आस्था
सुनियोजित
प्रयास
प्रगल्भ
प्रसारित
पद्म
विभूषण
शैलपुत्री
ब्रह्मचारिणी
चंद्रघंटा
कूष्मांडा
स्कंदमाता
कात्यायनी
कालरात्रि
महागौरी
(लघु मात्रा को 1एवं गुरु मात्रा को 2 से अंकित करेंगे)
उदाहरण:-
लेखनी:-212
समीक्षक महोदय :आ. डॉ.कौशल कुमार पाण्डेय आस जी ।
संचालक महोदया :- आ. मंशा शुक्ला जी।
कार्यशाला कार्य काल:- प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक ।
🌷🌹🌺🌸🌻🌷🌹🌺🌸🌻
https://www.vishwajanchetnatrust.com/
व्हाट्सएप समूह से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।
8109643725
No comments:
Post a Comment