Sunday, July 14, 2019

राष्ट्रीय पर्व पर :- जनचेतना भारत

विश्वास जनचेतना ट्रस्ट, भारत

राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य ओजस्वी कवि सम्मेलन ~
*जय हिंद,जय जय हिन्दी*
के सफलतम् आयोजन हेतु आप सभी स्नेहिल साहित्यकार साथियों को प्रतिभाग हेतु सादर आमन्त्रण इस आशा के साथ प्रदान किया जाता है कि आप कार्यक्रम के साक्षी बनेंगें|👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻🌹🙏🏻🌹👏

कार्यक्रम की रूपरेखा
*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर*
प्रातः 6:00 से 8:00 बजे सरस्वती वंदना,  ध्वजारोहण,राष्ट्रगान स्वागतगीत|
*प्रातः8:00 से 2:00 बजे तक सभी रचनाकार देश भक्ति के आडियो ,चित्र, वीडियो डालने के लिए स्वतन्त्र हैं |*
*उक्त समय के बाद ऑडियो वीडियो, लिंक, कार्यक्रम समापन तक निषेध*
2:00 बजे से 4:00 बजे तक *साहित्यिक चित्र उपलब्धि ,जीवन परिचय ,स्वयं का फोटो प्रदर्शन*

4:00 बजे से सभी रचनाकार प्रतिभागी साथी का और संचालक महोदय के ऑडियो सुनकर अपनी लिखित प्रतिक्रिया से ओज भर सकते हैं, प्रेरणा दे सकते हैं, आशीष दे सकते, ऊर्जा संचार होगा इसी आशा के साथ ~

सम्मान पत्र ~ हमेशा की तरह अद्भुत, आ. अलंकरण प्रमुख सुमित जी ही बनायेंगे😀👌🏼😀

* प्रतिभागी साहित्यकारों की ओजस्वी प्रस्तुतियाँ*
समय~4:00 बजे से समापन तक
रात्रि 12:00 बजे ~15 अगस्त 2019 का स्वागत ~वंदेमातरम् गीत
स्थान~जय जय काव्य चित्रशाला

प्रतिभाग हेतु
एक ऑडियो~2-4 मिनट की |
एक अपना आकर्षक फोटो
संक्षिप्त परिचय

*5 अगस्त तक ही प्रविष्टियां आमन्त्रित हैं|*

एक रूपरेखा मात्र~🌹🙏🏻🌹👍🏻

No comments:

Post a Comment

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन। - छतरपुर, मध्यप्रदेश

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन।  छतरपुर, मध्यप्रदेश, दिनांक 14-4-2024 को दिन रविवार  कान्हा रेस्टोरेंट में श्रीम...