Saturday, January 25, 2020

आमंत्रित पत्र

*विशेष सूचना सह आमन्त्रण पत्र*
😊🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊

*आज दिनांक 25/01/2020 को अखिल भारतीय भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन ~मेरी शान, मेरा हिन्दुस्तान ~शाम 6:00.बजे से प्रारम्भ हो जायेगा,जिसमें आप सभी साथियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है|*
🎤🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🎤
नोट~ *कार्यक्रम के निमित्त जय जय काव्य चित्रशाला पर शाम 5:00 बजे के बाद सभी प्रकार की पोस्ट प्रतिबंधित रहेंगी |केवल प्रशासकीय सूचनाएँ व कार्यक्रम का प्रचार प्रसार होगा जिसका अवलोकन आप सभी साथी करेंगे|कुछ विशेष संदेशों का अवलोकन करें|*
*कार्यक्रम के मध्य केवल संचालक महोदय का ऑडियो व सम्बन्धित प्रतिभागी का ही ऑडियो मान्य होगा, अन्य ऑडियो प्रतिबंधित हैं, एक अच्छे श्रोता के रूप आप सबकी लिखित प्रतिक्रिया अत्यन्त आवश्यक है |एक अच्छा साहित्यकार ही एक अच्छा श्रोता होता है |आपकी तालियाँ आपकी प्रतिक्रिया प्रतिभागियों के लिए संजीवनी का काम करेंगी|कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा छम्य नहीं होगी|आइए मिलकर कार्यक्रम सफल बनाते हैं |आप सब एक अच्छे सक्रिय श्रोता के रूप में हमारे साथ कवि सम्मेलन सुनने हेतु सादर आमन्त्रित हैं |प्रतिभागियों की हौसला-अफजाई लिखित रूप में, टिप्पणी रूप में निरन्तर करते रहें, संचालक महोदय का मनोबल बढ़ाते रहें|यह कार्यक्रम आपके निमित्त है, भव्यता आप ही प्रदान करेंगे|*
जय-जय
😊🙏😊
दिलीप कुमार पाठक "सरस"
       संस्थापक
विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत

No comments:

Post a Comment

प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।

दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...