Wednesday, October 24, 2018

नर्सिंग छात्र संगठन छतरपुर मध्यप्रदेश इकाई द्वारा ज्ञापन सौंपा आ0:- कलेक्टर महोदय जी को।






दिल्ली में आंदोलन की तैयारी,नर्सिंग क्षेत्र के हितों के लिए नर्सिंग छात्र संगठन संसद का भी घेराव करने के लिए तैयार है। 

नर्सिंग छात्र संगठन मध्यप्रदेश की छतरपुर जिला इकाई द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्सो को वेतनमान(कम से कम 20 हजार) व सुविधाओं हेतु कानून बनवाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के नाम जिला कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया। 

नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा आगामी दिनों में पूरे देश के प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वेतनमान(कम से कम 20 हजार) व सुविधायें दिलवाने हेतु, केंद्र सरकार के माध्यम से आगामी शीतकालीन संसद सत्र में कानून बनवाने के लिए दिल्ली में आगामी शीतकालीन संसद सत्र के पहले आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कानून केंद्र सरकार या राज्य सरकारें दोनों बना सकती हैं। लेकिन सैकड़ों आंदोलनों, ज्ञापनों के किये जाने के बावजूद और 2 वर्ष से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकारों ने नर्सिंग स्टाफ के हित में कानून नहीं बनाया इसलिए सभी राज्यों में 20 हजार सैलरी नही मिल रही। जब तक अपना हक नहीं पा लेते रुकेंगे भी नहीं और थकेंगे भी नहीं। 
केंद्र सरकार से कानून बनवायेंगे-संघर्ष को और बढ़ायेंगे

                                     नर्सिंग छात्र संगठन जिंदाबाद।

नीतेन्द्र सिंह परमार
प्रदेश महा सचिव 
नर्सिंग छात्र संगठन 
छतरपुर मध्यप्रदेश  


No comments:

Post a Comment

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन। - छतरपुर, मध्यप्रदेश

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन।  छतरपुर, मध्यप्रदेश, दिनांक 14-4-2024 को दिन रविवार  कान्हा रेस्टोरेंट में श्रीम...