*29 अक्टूबर तक अगर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों के निरीक्षण नही हुये ओर मान्यता अपग्रडे नही हुई तो 2018-19 के सत्र में नही दे पाएंगे प्राइवेट कॉलेज स्टूडेंट्स को प्रवेश* 4 दिनों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार करना है निरीक्षण वही गौरतलब है प्रदेश में 380 gnm नर्सिंग ओर 185 बीएससी नर्सिंग कॉलेज है अगर सही तरीके से निरीक्षण होता है तो आधे से ज्यादा कॉलेज में बिल्डिंग नही है और प्रयाप्त संख्या में टीचर्स भी नही है आज नर्सिंग छात्र संगठन की टीम ने प्रवीण सिंह राजपूत प्रदेश सहसंगठन मंत्री के नेतृतव में अरुण मँडराह,विवेक,सुभपाल,राम और नर्सिंग छात्रों ने ज्ञापन सौपा ओर इंडियन नरसिंग कॉउन्सिल के नियमो के अनुसार निरीक्षण कर वीडियोग्राफी करके मान्यता देने की बात कही अगर निरीक्षण में किशी प्रकार की धांधली होती है तो नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय ओर इंडियन नर्सिंग कॉउन्सिल को मध्यप्रदेश नर्सेज कॉउन्सिल को के अधिकारियों की शिकायत की जाएगी ओर उग्र आंदोलन करेगा छात्र संगठन।
आप सभी के लिए एक नये रूप में। साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक जानकारी। प्रदेश अध्यक्ष नीतेन्द्र सिंह परमार " भारत " विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत छतरपुर ( मध्यप्रदेश )
Saturday, October 27, 2018
नर्सिंग छात्र संगठन
*29 अक्टूबर तक अगर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों के निरीक्षण नही हुये ओर मान्यता अपग्रडे नही हुई तो 2018-19 के सत्र में नही दे पाएंगे प्राइवेट कॉलेज स्टूडेंट्स को प्रवेश* 4 दिनों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार करना है निरीक्षण वही गौरतलब है प्रदेश में 380 gnm नर्सिंग ओर 185 बीएससी नर्सिंग कॉलेज है अगर सही तरीके से निरीक्षण होता है तो आधे से ज्यादा कॉलेज में बिल्डिंग नही है और प्रयाप्त संख्या में टीचर्स भी नही है आज नर्सिंग छात्र संगठन की टीम ने प्रवीण सिंह राजपूत प्रदेश सहसंगठन मंत्री के नेतृतव में अरुण मँडराह,विवेक,सुभपाल,राम और नर्सिंग छात्रों ने ज्ञापन सौपा ओर इंडियन नरसिंग कॉउन्सिल के नियमो के अनुसार निरीक्षण कर वीडियोग्राफी करके मान्यता देने की बात कही अगर निरीक्षण में किशी प्रकार की धांधली होती है तो नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय ओर इंडियन नर्सिंग कॉउन्सिल को मध्यप्रदेश नर्सेज कॉउन्सिल को के अधिकारियों की शिकायत की जाएगी ओर उग्र आंदोलन करेगा छात्र संगठन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं वार्षिकोत्सव मनाया गया।
दिनांक 30/11/2024 को प्रयागराज संगम की पावन नगरी में साहित्यिक क्षेत्र में सुप्रसिद्ध संगठन "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" का छठवाॅं ...
-
'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन। छतरपुर, मध्यप्रदेश, दिनांक 14-4-2024 को दिन रविवार कान्हा रेस्टोरेंट में श्रीम...
-
मात्रा गिराने का नियम- वस्तुतः "मात्रा गिराने का नियम" कहना गलत है क्योकि मात्रा को गिराना अरूज़ शास्त्र में "नियम" के अं...
-
कक्का जू साहब कुंवर शिवभूषण सिंह गौतम जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी साहित्यिक यात्रा 50 वर्षों से भी अधिक का सफर हो चुका है और ...
No comments:
Post a Comment