🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत*
राष्ट्रीय कार्यालय:-
बीसलपुर, पीलीभीत उत्तर प्रदेश
प्रदेश कार्यालय:-
कमला कॉलोनी नया पन्ना नाका छतरपुर मध्यप्रदेश
-----------------------------------------------------
दिनांक 06 अप्रैल 2019 तदनुसार भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2076 के शुभ अवसर पर विश्व जनचेतना ट्रस्ट से सम्बद्ध विविध पदाधिकारी ट्रस्ट के समस्त साहित्य प्रेमी, प्रदेशों एवम जिलों के कार्यकारिणी सदस्य तथा समस्त पदाधिकारियों (वरिष्ठ व कनिष्क) को हमारी ओर से इस भारतीय नूतन वर्ष के शुभारम्भ पर हार्दिक शुभकामनाएं हैं ।ईश्वर से प्रार्थना है कि इस नूतन वर्ष में आप सभी भलीभांति पुष्पित व पल्लवित होकर चहुंमुखी विकास के पथ पर अग्रसर हों।
उक्त शुभ कामनाओ के साथ।
भवदीय
प्रदेश अध्यक्ष
नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"
विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत
छतरपुर मध्यप्रदेश इकाई
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
No comments:
Post a Comment