आज दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को पॉलिथीन तथा प्लास्टिक के विरोध में एस.व्ह.एन. ग्रुप ऑफ नर्सिंग छतरपुर द्वारा रैली आयोजित की गई। जिसमें डायरेक्टर अभय सिंह भदौरिया सर तथा प्राचार्य डॉ. विष्णु प्रजापति जी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। महेन्द्र तिवारी सर तथा नर्सिंग स्टाफ नितिन मीणा,रमाकांत शर्मा,नीतेन्द्र सिंह परमार,भीम,प्रमोद,देवेंद्र तथा फीमेल स्टाफ के साथ साथ सभी नर्सिंग छात्र/छात्रों ने सभी को जागरुक किया। अपनी कलम से लिखे नारे लगाते हुए "हम सबका हो एक ही सपना,प्लास्टिक मुक्त हो भारत अपना"...रैली पन्ना नाका से होते हुए,महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में रजिस्टार महोदय से मिलते हुये से आगे बढ़े।और फिर चौक बाजार से होते हुये वापिस नर्सिंग कॉलेज पहुंचे।
नीतेन्द्र सिंह परमार भारत
No comments:
Post a Comment