Monday, October 7, 2019

युवा कवि सम्मेलन मलका छतरपुर

दिनांक 06 अक्टूबर 2019 रूद्र महायज्ञ सुरई धाम मलका में  जिला छतरपुर में सुबह से भंडारा हुआ तथा सायंकाल में *युवा कवि सम्मेलन* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी को पुष्प समर्पित करके हुये दीप प्रज्वलित किये। जिसमें रहें महायज्ञ संयोजक डॉ० आशुतोष ब्रह्मचारी जी मुख्य अतिथि श्री पुरूषोत्तम तिवारी,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मदनमोहन पाठ,विशिष्ट अतिथि श्री कामता प्रसाद तिवारी (सरपंच मलका ) साथ ही श्री राघवेंद्र सिंह परिहार,श्री हरिओम मिश्रा एवं संजय नायक जी आदि। इसके बाद सभी का माल्यार्पण करके स्वागत हुआ तथा सौल श्री भेट किया। कार्यक्रम के संयोजन प्रिय भाई जयकांत पाठक (मलका) तथा कार्यक्रम का संचालन नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत" ( छतरपुर ) यानी मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही माँ की वंदना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। युवा रचना प्रिय भाई सौरभ नारायण शुक्ला ( पहरा ) ने सनातन धर्म की बात करते हुये काव्य पाठ किये तथा साथ ही प्रेम का रचनाकार भाई मधुर शाश्वत ( नौगाँव ) ने प्रेम मुहब्बत की बात की अपने गीत,ग़ज़ल के माध्यम से तथा जयकांत पाठक ने ओज से परिपूर्ण रचनाओं से तालियों का अंबार खड़ा कर दिया। तथा मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुया काव्य पाठ करने का मैंने भी सामाजिक की विसंगतियों पर तथा समाज में फैलती जा रही पश्चिमी सभ्यता के विरुद्ध तथा शहीदों को समर्पित छंद पढ़ें। युवा कवि सम्मेलन देर रात 12:30 तक चला सभी मलका वासियों का बहुत ही स्नेह प्यार मिला तथा सभी का आर्शीवाद प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम का समापन जयकांत पाठक जी के द्वारा आभार व्यक्त करते हुये सम्पन्न हुआ।

*__ नीतेन्द्र भारत*
*छतरपुर मध्यप्रदेश*

No comments:

Post a Comment

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन। - छतरपुर, मध्यप्रदेश

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन।  छतरपुर, मध्यप्रदेश, दिनांक 14-4-2024 को दिन रविवार  कान्हा रेस्टोरेंट में श्रीम...