Friday, October 4, 2019

सौरभ नारायण शुक्ला

*पत्थर बनी अहिल्या सोचे*
*जाने कब राघव आयेंगे*

चाहे जिसे कुबेर बना दो
चाहे जिसको पण्डित कर दो
या मुझको पिघला दो पूरा
या फिर मुझको खंडित कर दो
यदि दोष मेरा हो रघुवर
तो फिर मुझको दंडित कर दो
चरण कमल की रज दे करके
मुझको महिमा मण्डित कर दो

*मुझे दूसरा जीवन देने*
*जीवन के वैभव आयेंगे*
*पत्थर बनी अहिल्या सोचे*
*जाने कब राघव आयेंगे*

©सौरभ नारायण शुक्ला

No comments:

Post a Comment

प्रेमचंद रेडियो पर काव्यपाठ

मुंशी प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट लमही वाराणसी उ.प्र. द्वारा संचालित रेडियों प्रेमचंद एप जिसके स्र...