Tuesday, April 7, 2020

पुस्तक विमोचन कोरोना बचाव एक अभियान

🌹विशेष सूचना🌹

जय जय हिंदी के सभी सम्मानित रचनाकारों को अवगत कराते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत ने कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत कोरोना- बचाव एक अभियान ई विशेषांक प्रकाशित करने का निर्णय लिया है।जो बनकर तैयार हो गयी है |

विमोचन कार्यक्रम ~
ई विशेषांक ~कोरोना बचाव एक अभियान 
सम्पादक~आ. ओमप्रकाश प्रफुल्ल जी 
विमोचनकर्ता~आ. दिलीप  कुमार पाठक "सरस" जी
दिनांक~7/4/2020
समय~सायं~ 8:00 बजे
आप सभी से  इस ई विशेषांक के विमोचन पर आप अपनी प्रतिक्रिया भागीदारी सुनिश्चित करने की कृपा कीजिए।आप सादर आमन्त्रित हैं |

ओम प्रकाश फुलारा "प्रफुल्ल"
सम्पादक 
ई विशेषांक
अध्यक्ष
प्रदेश इकाई उत्तराखंड
विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत

No comments:

Post a Comment

प्रेमचंद रेडियो पर काव्यपाठ

मुंशी प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट लमही वाराणसी उ.प्र. द्वारा संचालित रेडियों प्रेमचंद एप जिसके स्र...