*विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत -3011 मध्यप्रदेश इकाई के तत्वावधान में कविवर मनोज स्मृति संध्या - 2019*
प्रदेश अध्यक्ष नीतेन्द्र सिंह परमार *"भारत"* के संयोजन में तथा श्री प्रमोद सारस्वत जी के संचालन में सुविख्यात गीतकार व कवि स्व. शारदा प्रसाद जी उदैनियाँ "मनोज" की पुण्यतिथि पर आयोजित *"कविवर मनोज स्मृति संध्या - 2019* दिन रविवार को सायंकाल 5 बजे से देर रात्रि तक बुन्देलखण्ड केसरी छत्रसाल स्मारक सभागार चौक बाजार छतरपुर में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महंत रामदास जी महाराज,मुख्य अतिथि श्री नवलकिशोर सोनी 'मायूस' जी रहे। साथ ही मनोज स्मृति सम्मान श्री शिवभूषण सिंह गौतम जी को सम्मान से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की ओर से हार्दिक बधाई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुरेन्द्र शर्मा 'शिरीष' जी ने माँ वंदना तथा श्री मनोज को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित करके आरंभ किया। साथ ही स्नेही जी ने पुष्प अर्पित किये। श्री शिरीष जी तथा स्नेही जी ने मनोज जी के बारे में अनेक जीवन के घटनाओ के बारे में बताया। कार्यक्रम संयोजक नीतेन्द्र भारत सह-संयोजक जयकांत पाठक ने अध्यक्ष महोदय तथा मुख्य अतिथि और सम्मानित भूषण जी का माला पहनाकर स्वागत वंदन किया।
*छतरपुर नगर* तथा बाहर से पधारे सभी साहित्यकारों ने अपनी कविताओं के मध्यम से श्रद्धांजलि स्वरूप श्री मनोज जी को शब्द सुमन अर्पित किये जिसमें श्री सुरेन्द्र शर्मा सुमन,श्रीप्रकाश पटैरिया, फरीद बेग फरीद,रामकिशन नीरव (बिजावर) रामलला शर्मा रमन,रतन लाल,स्वामी प्रसाद,रामकिशन भट्ट,किशोरी लाल,अशफाक अली,उमर अश्क,लखन लाल सोनी,अजय मोहन त्रिपाठी,शबीह हाशमी तथा नवोदित रचनाकारों में सौरभ नारायण शुक्ला,अनंतराम बुनकर (पहरा) जयकांत पाठक (सह-संयोजक), हरिशंकर राठौर ( खैरी, गंज),बालेन्द्र शर्मा,शशिकांत असाटी व अकिंचन तथा कु.नम्रता जैन आदि।
कार्यक्रम के समापन की वेला में श्री महंत जी,श्री मायूस जी,श्री भूषण जी ने वक्तव्य दिया। तथा सभी महानुभाव का आभार व्यक्त किया नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत" तथा सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष
नीतेन्द्र सिंह परमार "भारत"
छतरपुर मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment