Tuesday, August 20, 2019

मूवी प्रोडक्शन हाउस - सुमित जी

*विशेष सूचना~खुशखबरी के साथ*
🌹😀🙏🏻😀🌹😀🙏🏻😀🌹

कौन कहता है कि आसमां में छेद  नहीं होता|
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों||

किसी शायर का ये मशहूर शेर यूँ ही नहीं कहा है ~
किसी काम को करने का जुनून और मन में विश्वास हो, तो रास्ते स्वयं बनते चले जाते हैं |विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत हीरों की खान है, इसमें कोई संदेह नहीं |
    विश्व जनचेतना ट्रस्ट, भारत की बिहार इकाई  यह सब करके दिखा रही है, बिहार इकाई के अध्यक्ष एवं विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत के अलंकरण प्रमुख जो कि स्वयं में एक अलंकरण हैं, जिनमें कुछ नया करने की प्यास हमेशा बलवती रहती है, जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता का लोहा हमेशा कुछ नया करके मनवाया है, जो विशेष उपलब्धि के हमेशा धनी रहे हैं, मेरे प्रिय अनुज पं. सुमित शर्मा पीयूष जी द्वारा विहार इकाई के सौजन्य से *मूवी प्रोडक्शन हाउस* का गठन किया गया है,इस पैनल में लगभग पच्चीस साथी पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं |जिसकी पहली मूवी (चलचित्र)का प्रारम्भ सितम्बर 2019 से होगा|

  हिंदी साहित्य में नए कीर्त्तिमान स्थापित करता हुआ हमारा जय-जय हिंदी पटल अब नए आयाम रचने जा रहा है। बड़े ही हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि हमारी संस्था मूवी प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही है। स्क्रिप्ट, रेकी, साइट ऑब्सर्वेशन, कास्ट एवम क्रू आदि सारी प्रक्रिया 8 महीनों के अथक प्रयास के बाद पूरी हो चुकी है और हमारी पहली शूटिंग बिहार अध्यक्ष पं० सुमित शर्मा पीयूष जी के निर्देशन में सितंबर में आरम्भ की जाएगी।
प्रिय अनुज सुमित शर्मा पीयूष जी को व उनके साथियों को इस विशेष उपलब्धि की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ |विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत आप साथियों के सक्रिय सहयोग से गौरवान्वित है |👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻🙏🏻
जय जय
🙏🇮🇳🙏

दिलीप कुमार पाठक "सरस"
           संस्थापक
विश्व जनचेतना ट्रस्ट ,भारत

No comments:

Post a Comment

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन। - छतरपुर, मध्यप्रदेश

'कात्यायनी' काव्य संग्रह का हुआ विमोचन।  छतरपुर, मध्यप्रदेश, दिनांक 14-4-2024 को दिन रविवार  कान्हा रेस्टोरेंट में श्रीम...